कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करझौंसा-जमदाहा मार्ग पर बूटबरिया गांव के निकट सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बेखौफ लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 70 हजार रुपये नकदी लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक प्रमोद यादव ग्राम कदरागोड़ा को रिवॉल्वर की बट से सिर पर प्रहार कर जख्मी भी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा. नरेश प्रसाद ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
तीन बाइक पर सवार चार लूटेरों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक रामाशंकर प्रसाद व उमाप्रकाश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक प्रमोद यादव राधानगर बाजार स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 70 हजार रूपये की निकासी कर बाइक द्वारा अपने घर कदरागोड़ा जा रहे थे.
वे जैसे ही करझौंसा चौक से आगे बढ़े घात लगाये लुटेरों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और मारपीट करते हुए सारे रुपये लूट लिये. लूट को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे करझौंसा की ओर ही भागे. घटना की जानकारी के बाद मनिया पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र प्रसाद मंडल बूटबरिया पहुंचे और घायल को लेकर अस्पताल आये. इधर यूबीआइ राधानगर ब्रांच मैनेजर नीतू कुमारी भी कटोरिया पहुंची और जख्मी सीएसपी संचालक से कुशलक्षेम पूछा.