अमरपुरः चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को प्रचार- संबंधी कई निर्देश दिये हैं. बावजूद इसके प्रत्याशियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है. इस बार के चुनाव प्रचार में प्रत्याशी एक अनूठे मार्ग से चल रहे हैं.
इसके तहत सांसद प्रत्याशी के समर्थक दो दिन पहले क्षेत्र का चयन करते हैं. उसके बाद उस क्षेत्र में जाकर अपना एजेंट तैयार कर गांव-गांव में युवाओं की टोली बना कर उन युवाओं को दूसरे दिन सांसद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार व भोजन के लिए उनके गांव आने की बात कहते हैं.
सांसद समर्थक के द्वारा युवाओं को खर्च की भरपाई का अश्वासन दिया जाता है. दूसरे दिन सांसद प्रत्याशी अपने निर्धारित समय पर गांव पहुंच कर जनसंपर्क कर लोगों से मतदान करने की गुहार करते हैं. फिर भोजन करते हैं व दूसरे क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. क्षेत्र के कुशवाहा गांव व महादलित गांवों में इस तरह के भोज का आयोजन करने की सूचना मिल रही है. यहां ऐसे प्रत्याशी चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं.