बांका : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृसंकल्पित है. इसके लिए एसपी चंदन कुशवाहा के निर्देश पर शराब के अवैध कारोबार व सेवन करने वाले लोगों पर विशेष छापेमारी अभियान जारी है. इसको लेकर मंगलवार को सदर थाना में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह, एसआइ अरुण सिंह, राजकुमार सिंह व शस्त्र बल का नाम शामिल है.
इसी क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कारीझांक गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें दीपक राय एवं बीरबल कुमार को क्रमश: सात लीटर व चार लीटर देशी महुआ के साथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के ऊपर मघ निषेद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब बरामद करने व शराबी की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को बॉर्डर क्षेत्र से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. विभाग जल्द ही शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़ी व कड़ी कार्यवाही करेंगी.