कटोरिया : अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. नक्सली गतिविधि पर भी हर पल पैनी नजर रहेगी. उक्त बातें बुधवार को बेलहर पुलिस अनुमंडल के नये एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने प्रभात-खबर से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि दशहरा व मुहर्रम के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. पूजा व त्योहार के दौरान क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व विधि व्यवस्था बहाल रखी जायेगी. इसके लिये उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व आमजनों से भी सहयोग की अपेक्षा की.
Advertisement
दहशरा व मुहर्रम के मौके पर कायम रहेगी शांति व्यवस्था
कटोरिया : अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. नक्सली गतिविधि पर भी हर पल पैनी नजर रहेगी. उक्त बातें बुधवार को बेलहर पुलिस अनुमंडल के नये एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने प्रभात-खबर से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि दशहरा व मुहर्रम के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से […]
उन्होंने कहा कि पब्लिक की सेवा व सुरक्षा के लिये पुलिस पदाधिकारी चौबीस घंटे तत्पर हैं. एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता इससे पहले जमुई जिला के सिमुलतला स्थित सीटीएस में डीएसपी पद पर पदस्थापित थे. ज्ञात हो कि श्री गुप्ता बांका पुलिस सर्किल में इंस्पेक्टर के रूप में फरवरी 2014 से लेकर 7 जनवरी 2017 तक पदस्थापित रहे थे. मालूम हो कि बेलहर पुलिस अनुमंडल के पूर्व के एसडीपीओ पीयूष कांत गत 30 अगस्त को रिटायर हो गये थे. इसके बाद से एसडीपीओ का प्रभार मुख्यालय डीएसपी दूधेश्वर नाथ पांडेय के पास ही था.
नये एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में योगदान देने के बाद बुधवार को कटोरिया थाना स्थित एसडीपीओ कार्यालय में कार्यभार संभाला.
अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
विनोद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ, बांका
शांति समिति की बैठक आज
दुर्गापूजा व मुहर्रम त्योहार को लेकर आगामी 20 सितंबर बुधवार को कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि बैठक में दोनों समुदायों के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों के साथ कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही नये पुलिस पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों के बीच परिचय का भी आदान-प्रदान होगा. बैठक में नये एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, नये इंस्पेक्टर सौम्य प्रियदर्शी व कटोरिया के नये थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement