बांका : सदर थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ हाट परिसर से शुक्रवार को बाइक की चोरी होते-होते बच गयी. अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी अनुप्रिय कुमार अपने बाइक से समुखिया मोड़ हाट घरेलू सामानों की खरीदारी के लिए आया था. उन्होंने अपनी बाइक को हाट के समीप खड़ी कर सामानों की खरीदारी करने हाट के अंदर चला गया.
थोड़ी देर के बाद जब वह हाट से बाहर निकला तो देखा की बाइक खड़े किये स्थान पर नहीं थी. जिसके बाद वह बाइक की खोजबीन करने लगे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि उसी गांव का सौरभ कुमार सिंह सड़क पर बाइक को धक्का लगाकर अमरपुर को ओर ले जा रहा है. इसे देख उन्होंने स्थानीय लोगों की सहयोग से बाइक ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ कर सदर थाना को मामले की सूचना दी गयी. गिरफ्तार व्यक्ति नशे में धुत था. जांच के बाद चिकित्सक ने उसके शरीर में अल्कोहल होने की पुष्टि की. प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक शराब के नशे में धुत था और अपने ही गांव के एक व्यक्ति की बाइक को ले जा रहा था.