बांका : सदर थाना क्षेत्र के एकसिंहा गांव के बहियार स्थित एक कुंआ से शुक्रवार को एक 28 वर्षीय महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार महिला एकसिंहा गांव निवासी ब्रजेश मंडल की पत्नी सुलेखा देवी बतायी जा रही है.
Advertisement
हत्या कर महिला के शव को कुएं में फेंका
बांका : सदर थाना क्षेत्र के एकसिंहा गांव के बहियार स्थित एक कुंआ से शुक्रवार को एक 28 वर्षीय महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार महिला एकसिंहा गांव निवासी ब्रजेश मंडल की पत्नी सुलेखा देवी बतायी जा रही है. मृतका के भाई ओमप्रकाश कुमार ने बताया है कि ससुराल […]
मृतका के भाई ओमप्रकाश कुमार ने बताया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने बहन हत्या कर शव छिपाने के लिए बहियार के कुआं में फेंका दिया था. उन्होंने पुलिस को बताया है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर हमेशा बहन को प्रताड़ित किया करता था. बहनोई ब्रजेश शराब का आदि था. अक्सर वह शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीती रात्री ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर मारपीट किया और उनकी जान ले ली. शव को ठिकाने पर लगाने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बहियार स्थित कुंआ में फेंक दिया. सुबह में जब खेत पर काम करने के लिए गांव के लोग कुआं पर पहुंचा तो देखा की कुआं में एक शव तैर रही थी.
जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को देख कर शोरगुल किया. मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को भी मिली और लोगों ने सूचना पुलिस व मृतका के मायके वाले को दिया. सूचना पाकर एसआइ हरेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कुआं से बाहर करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया है कि महिला के शरीर पर कई जगह जख्म का भी निशान पाया गया है.
उधर घर वाले में पति ब्रजेश व अन्य लोग घर से फरार हो गये है. महिला को एक 10 वर्षीय पुत्री व 8 वर्ष का पुत्र भी है. इसकी उधर मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या कर शव को गायब करने का प्रयास के मामले को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. लोग अन्य कई तरह की बातें भी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement