बेलहर : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत तेलियाकुमरी अंतर्गत सरदारा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि 20 से 25 हथियारबंद नक्सलियों ने बीएसएनएल टावर में तोड़फोड़ करते हुए 16 सोलर प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ
Advertisement
नक्सलियों ने मोबाइल टावर में की तोड़फोड़, मांगी रंगदारी
बेलहर : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत तेलियाकुमरी अंतर्गत सरदारा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि 20 से 25 हथियारबंद नक्सलियों ने बीएसएनएल टावर में तोड़फोड़ करते हुए 16 सोलर प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ बेलहर में नक्सलियों… मारपीट कर एक लाख रुपये लेवी की […]
बेलहर में नक्सलियों…
मारपीट कर एक लाख रुपये लेवी की मांग की. गार्ड अधिक लाल यादव किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा व जब सुबह टावर गया तो देखा कि रात्रि में आये हथियारबंद नक्सली सोलर प्लेट व पावर क्यूब को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. वहीं टावर गार्ड अधिकलाल यादव द्वारा थाने में चार नामजद व लगभग 20 से 25 अज्ञात नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. टावर की जांच करने आये बीएसएनएल अधिकारियों ने लगभग तीन लाख की क्षति का अनुमान लगाया है.
गार्ड को मार कर किया जख्मी, मांगी रंगदारी, दी धमकी
सीबीआइ ने छापेमारी के लिए पुलिस से मांगा सहयोग
सृजन का फर्जीवाड़ा
भागलपुर : सीबीआइ की टीम ने सृजन घोटाले को लेकर भागलपुर में दर्ज किये सभी नौ केस का प्रभार ले लिया. मंगलवार को दिन भर सीबीआइ की टीम एसएसपी आवास पर थी. दर्ज किये गये सभी केस का प्रभार लेने के बाद अब सीबीआइ जांच में तेजी लाने वाली है. सीबीआइ ने छापेमारी के लिए पुलिस से सहयोग मांगा है. सीबीआइ की टीम को सहयोग करने के लिए 35 पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम तैयार की जा
रही है.
सीबीआइ ने छापेमारी…
टीम में इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ और सिपाही को शामिल किया गया है. बहुत जल्दी सीबीआइ की टीम जांच शुरू कर देगी. सीबीआइ की टीम उन इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण की भी जांच कर रही है जो विभिन्न जगहों पर की गयी छापेमारी के दौरान एसआइटी को मिली थी.
आज पहुंच सकते हैं सीबीआइ के एसपी
सीबीआइ के एसपी किरण एस मंगलवार को भागलपुर नहीं पहुंचे. वे बुधवार को आ सकते हैं. सीबीआइ द्वारा सभी केस का प्रभार लिये जाने के बाद ही एसपी यहां आयेंगे. केस का प्रभार लेने के बाद वे सीबीआइ के अधिकारियों से केस का बारे में जानेंगे और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करते हुए कार्य करने का निर्देश देंगे. वे एसएसपी से मिलेंगे.
जिनका फोटो मनोरमा देवी के साथ मिला उनकी कुंडली खंगालेगी सीबीआइ
सरकारी राशि की धोखाधड़ी की जांच के लिए भागलपुर पहुंची सीबीआइ की टीम को वैसे सभी फोटोग्राफ मिल गये हैं जिनमें शहर के जाने-माने लोग मनोरमा देवी के साथ दिखाई दे रहे हैं. वैसे सभी लोगों पर न सिर्फ सीबीआइ की नजर है बल्कि वे उन लोगों की कुंडली भी खंगालने में लग गयी है. यह पता किया जा रहा है कि वैसे लोगों के मनोरमा देवी से कैसे संबंध थे. उनके बैंक एकाउंट भी खंगाले जायेंगे जिससे पता चल सके कि इस घोटाले में उनके पास कितने पैसे आये.
छह पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारियों को नोटिस
डीएम ने छह पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारियों को नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है. इन अफसरों के कार्यकाल में विभाग के पैसे महिला सृजन के खाते में डाले गए हैं. उधर सृजन घोटाले में जेल भेजे गये बीमार लोगों का इलाज मायागंज में जारी है. जेल से तीन बंदियों पंकज और सुधांशु का सैंपल शामिल है. नाजिर महेश मंडल मामले में एसके पांडेय की कोर्ट ने डॉ विरेंद्र कुमार बादल का बयान कलम बद्ध किया. सोमवार को ड्रेसर का बयान हुआ था.
सीबीआइ की टीम के लिए शहर में खोजी जा रही 10 कमरों वाली जगह
सृजन घोटाले की जांच के लिए भागलपुर पहुंची सीबीआइ की टीम के रुकने के लिए शहर में जगह की तलाश की जा रही है. उन्हें 10 कमरों वाली जगह की तलाश है जहां उनका अस्थायी कार्यालय भी होगा. फिलहाल वे सबौर में ठहरे हुए हैं. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि उनके लिए शहर में जगह की तलाश की जा रही है, वे जल्दी ही नयी जगह पर शिफ्ट कर जायेंगे.
सीबीआइ की टीम ने पुलिस से सहयोग मांगा है. 30 से 35 पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम बनायी जा रही है जो उन्हें सहयोग करेगी. सीबीआइ द्वारा दर्ज किये गये सभी नौ केस का प्रभार उन्होंने ले लिया. बुधवार को दो नये केस का प्रभार भी ले सकते हैं.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement