Advertisement
पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल
बांका . लूट की घटना के बाद एसपी चंदन कुशवाहा ने हरिकिशोर चौधरी व उनका भाई अवधकिशोर चौधरी से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद उक्त दोनों की निशानदेही पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व एसआइ दिलीप कुमार व हरेंद्र कुमार कुछ पुलिस बल के साथ रविवार छापेमारी के लिए देसरिया गांव पहुंचे. इस दौरान […]
बांका . लूट की घटना के बाद एसपी चंदन कुशवाहा ने हरिकिशोर चौधरी व उनका भाई अवधकिशोर चौधरी से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद उक्त दोनों की निशानदेही पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व एसआइ दिलीप कुमार व हरेंद्र कुमार कुछ पुलिस बल के साथ रविवार छापेमारी के लिए देसरिया गांव पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने देसरिया गांव निवासी अमोद यादव को अपने कब्जे में ले लिया. अमोद यादव को कब्जे में लेने के साथ ही दर्जनों की संख्या में महिला व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को घेर कर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके साथ ग्रामीणों ने गिरफ्तार अमोद यादव को पुलिस से मुक्त करा लिया.
ग्रामीणों व परिजनों के उक्त तेवर व कम संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रहने के कारण पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. थानाध्यक्ष ने इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. जिसके बाद एसडीपीओ शशि शंकर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पुन: देसरिया गांव पहुंची. जहां से पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया. पुलिस ने इन सभी गिरफ्तार लोगों पर पुलिस बल पर पथराव करते हुए गिरफ्तार अमोद यादव को छुड़ाने का मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस की चंगुल से भागे अमोद यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सघन छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement