27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता संग्राम : महज 20 दिनों में बने पांच हजार से अधिक शौचालय

शौचालय निर्माण में जीविका के कार्यों की डीएम ने की सराहना रजौन व धोरैया के परियोजना प्रबंधक को लगायी फटकार बांका : जिलाधिकारी सह जिला जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर डीएम कार्यालय वेश्म में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने शौचालय […]

शौचालय निर्माण में जीविका के कार्यों की डीएम ने की सराहना

रजौन व धोरैया के परियोजना प्रबंधक को लगायी फटकार
बांका : जिलाधिकारी सह जिला जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर डीएम कार्यालय वेश्म में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने शौचालय निर्माण कार्य को लेकर प्रखंडवार गहन समीक्षा की. शौचालय निर्माण को लेकर गत 5 अगस्त को जीविका के डीपीएम को विभिन्न प्रखंडों में 10 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया था. जिसके अनुरूप डीपीएम ने 25 अगस्त तक 5 हजार 265 शौचालय का निर्माण कर लिया है. इसको लेकर डीएम ने इस अभियान की शुरूआती सफलता बतायी है. डीएम ने कहा कि शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले में 3 लाख 40 हजार घरों में शौचालय का निर्माण किया जाना है. जिसके अंतर्गत 1 लाख 15 हजार जीविका दीदी के घरों में शौचालय नही है.
इसी कड़ी में 20 दिन के अंदर बेमिशाल बांका अभियान के तहत लक्ष्य 10 हजार शौचालय निर्माण कार्य को पूरा किया जाना है और जीविका दीदी ने इस अभियान में काफी प्रगति की है. डीएम ने जीविका के डीपीएम को कार्य में गति देते हुए आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिस जीविका दीदी के द्वारा कार्य ससमय कराया जायेगा उन्हें प्रोत्साहित भी किया जायेगा. वहीं रजौन व धोरैया प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने के कारण दोनों प्रखंड के परियोजना प्रबंधक को कड़ी हिदायत देते हुए अपने कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही.
डीएम ने कहा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्श नहीं जायेगा.
डीएम ने आगे कहा कि रोपनी व बरसात के मौसम में भी जीविका को शौचालय निर्माण कार्य का दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध अच्छा कार्य रहा है. उन्होंने टीम वर्क के माध्यम से आगे भी काम करने की बात कही. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक व प्रखंड परियोजना प्रबंधक को शौचालय निर्माण को लेकर एक ऐसा माहौल तैयार करने की बात कहीं जिस पर लोग जागरूक होकर अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण को अंजाम दे सकें.
जिले को ओडीएफ करने में करें मदद
डीएम ने स्वच्छता संग्राम के तहत बेमिशाल बांका का निर्माण करने के लिए जिले के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजनों को व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर जिले को ओडीएफ कराने की अपील की. साथ ही कर्मियों को शौचालय निर्माण को लेकर दिवाल लेखन कार्य को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर विभिन्न प्रखंडों के परियोजना प्रबंधक ने शौचालय निर्माण को लेकर बालू की किल्लत होने की बात कही गयी.
जिस पर डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को शौचालय निर्माण के लिए उचित दर पर बालू मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि जो पंचायत ओडीएफ हो चुका है उस पंचायत के लाभुकों के खाते पर योजना की राशि शीघ्र भुगतान करे. साथ ही बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप कुमार, जिला कॉडिनेटर ऋषि कुमार व जिला स्वच्छता प्रेरक मनेंद्र कुमार, जीविका के जिला व प्रखंड परियोजना प्रबंधक, एडीपीआरओ दिलीप सरकार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें