सृजन घोटाला. भू-अर्जन-सृजन प्रकरण की जांच रिपोर्ट अंतिम चरण में
Advertisement
इंस्पेक्टर ने भू-अर्जन विभाग के अधिकारी व कर्मी से की पूछताछ
सृजन घोटाला. भू-अर्जन-सृजन प्रकरण की जांच रिपोर्ट अंतिम चरण में शनिवार को सृजन मामले केस के अनुसंधान कर्ता सह इंस्पेक्टर राकेश रंजन सिंह ने 2009 से अबतक के सभी पदाधिकारी व कर्मी के कार्यालय में पहुंच कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही वर्तमान में कार्यरत कर्मी से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया. बांका : […]
शनिवार को सृजन मामले केस के अनुसंधान कर्ता सह इंस्पेक्टर राकेश रंजन सिंह ने 2009 से अबतक के सभी पदाधिकारी व कर्मी के कार्यालय में पहुंच कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही वर्तमान में कार्यरत कर्मी से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया.
बांका : भूअर्जन-सृजन प्रकरण जांच रिपोर्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की जांच टीम के भू-अर्जन विभाग की खाता में गड़बड़ी मिली है. जल्द ही इस संबंध में एक और प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है. वहीं शनिवार को सृजन मामले के केस के अनुसंधान कर्ता सह इंस्पेक्टर राकेश रंजन सिंह ने 2009 से अबतक के सभी पदाधिकारी व कर्मी की कार्यालय में पहुंच कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही वर्तमान में कार्यरत कर्मी से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया.
ज्ञात हो कि 2009-13 के कार्यकाल में भू-अर्जन के नाजिर अनिश अंसारी की भूमिका पर संदेह है. जिसकी पूरी कुंडली जांच टीम खंगाल रही है. बताया जाता है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वह 2014 तक विभाग में नाजिर के रूप में सेवा दी. परंतु तत्कालीन डीएम द्वारा सेवा विस्तार नहीं करने की सूरत में अनिश ने कार्यालय से अपना दूरी बना ली. जानकारी के मुताबिक अनिश 2013 में सेवानिवृत हो गया था. जांच टीम को शक है कि अनिश ने तत्कालीन भूअर्जन पदाधिकारी के साथ मिल कर उसने सृजन घोटाले में अपनी भूमिका अदा की थी. हालांकि अबतक अाधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अंतिम रिपोर्ट में सभी बातें सामने आने का कयास लगाया जा रहा है. उधर जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर सभी डीडीओ ने अपने-अपने विभागों की बैंक खाता व रोकड़ पंजी का मिलान कर अपनी रिपोर्ट जांच टीम के हवाले कर दी है. 28 अगस्त को विभिन्न विभागों से प्राप्त रिपोर्ट जिला से राज्य वित्त आयोग को भेजी जायेगी.
सृजन घोटाले की जांच जारी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी एसआइटी की टीम लगी हुई है. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ शशि शंकर कुमार कर रहे हैं. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा.
चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी, बांका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement