बांकाः बांका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पुतुल कुमारी के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाला, महंगाई पर काबू पाने वाला, महिलाओं को सम्मान दिलाने वाला सरकार चाहिये तो भाजपा को वोट देकर पुतुल कुमारी को विजयी बनायें. चाय बेचने वाले गरीब के बेटा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुरसी पर आसीन करें. उन्होंने जनता से कहा कि फैसला आपको करना है कि मजबूत सरकार चाहिये या फिर मजबूर सरकार. आपको नमो चाहिए या राहुल. राजद, जदयू और सीपीआइ बताये कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा.
नीतीश ने किया छूरा मारने का काम : पुतुल कुमारी के पक्ष में भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि साढ़े आठ माह में बिहार का विकास दर घट कर आधा हो गया है. श्री मोदी ने कहा कि सासाराम की सभा में सोनिया ने राजद, लालू व राबड़ी का नाम तक नहीं लिया और न ही उनके पार्टी को जिताने की चर्चा एक बार भी की. इसलिये आप लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ न देकर भाजपा का साथ दें. बांका को रेल के नक्शे पर लाने का काम स्व दिग्विजय सिंह ने किया. जदयू के समर्पित और काबिल नेता दिग्विजय सिंह व 17 साल की हमारी दोस्ती की पीठ में नीतीश कुमार ने छूरा मारने का काम किया है. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. जदयू के साबिर अली ने टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ी, कांग्रेस के जय राम रमेश ने चुनाव लड़ने से पहले ही हार स्वीकार कर लिया. मनीष तिवारी ने पहले ही बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कह दी है.
हमारे खून का कतरा आपके लिए
प्रत्याशी पुतुल कुमारी ने कहा कि जिस तरह से अटल जी ने देश की गरिमा बढ़ायी, उसी पथ पर चल कर नरेंद्र मोदी भी देश को एक मजबूत सरकार देना चाहते हैं. आप हमारा साथ दें, हमारे खून का कतरा-कतरा आपके लिए और आपका है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भागलपुर से सांसद प्रत्याशी सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश ने मुसलिम को ठगने का काम किया है. पुतुल कुमारी के पति स्व दिग्विजय सिंह ने हमेशा सर्वधर्म की राजनीति की. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार के राज में 1 लाख 86 हजार करोड़ के घोटाले हुए. इस बार भ्रष्टाचार व महंगाई से देश को मुक्ति के लिए पुतुल कुमारी को वोट दें, ताकि गरीब को बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन कर देश को सुरक्षा दे और विरोधी देश को मजबूत जवाब दे सके. सभा को पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल, विधायक सोने लाल हेंब्रम, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष बेबी यादव, वेदा नंद सिंह, महामंत्री मनोज यादव, मृत्युजंय शर्मा संचालन महामंत्री जय शंकर चौधरी ने किया.