कटोरिया : कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर तरपतिया गांव में हिंद स्वराज के बैनर तले ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता हिंद स्वराज के संयोजक सह धनुवसार पंचायत के मुखिया पति भोला प्रसाद यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का मानना था कि अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति के विकास के बिना स्वराज अधूरा है. इसलिए अहिंसा अभियान चला कर पंचायत में हिंद स्वराज कायम करने के लिये संघर्ष किया जायेगा.
समाज के अंतिम लोगों तक की अशिक्षा, कुपोषण, जागरूकता के अभाव आदि की समस्या को दूर कर उन्हें हक दिलाया जायेगा. चूंकि आजादी के 71 वर्ष बाद भी पिछड़े व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग विभिन्न समस्याओं की जंजीर में जकड़े हुए हैं. अहिंसा को हथियार बना कर लोगों को उनका वाजिब हक दिलाया जायेगा. बुद्धिजीवी लोगों का सहयोग लेकर समाज के उत्थान के लिये कार्य किया जायेगा. किसान, मजदूर, बुनकर, बीड़ी मजदूरों तक हिंद स्वराज कायम करना होगा. इस मौके पर सह संयोजक विनोद यादव, उमाशंकर देव, सरपंच पति कैलाश यादव, उपमुखिया हरेश यादव, आशीष चौधरी, विद्यानंद साह, सिकंदर यादव, ललिता हेंब्रम, पटवारी मरांडी, अनिल यादव, विनोद दास, इकरामुल अंसारी, हिमांशु भारती, ननकू यादव, प्रधान सोरेन, अमित सिंह, बासुदेव राउत, हाकिम अंसारी, राजेंद्र यादव, माखन यादव, हारूण अंसारी, इसराइल अंसारी आदि मौजूद थे.