मांग . बाइपास के लिए सीओ को दिया आवेदन
Advertisement
तीन सौ ग्रामीणों पर लटक रही बेघर होने की तलवार
मांग . बाइपास के लिए सीओ को दिया आवेदन करीब तीन सौ ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर एक आवेदन सीओ को दिया है. इसमें ग्रामीणों ने कहा है कि एनएच-333ए फोर लेन पंजवारा से कटोरिया तक कठौन गांव से होकर गुजरने से सड़क किनारे के सैकड़ों परिवार बेघर हो जायेंगे. लोगों ने बाइपास के लिए गुहार […]
करीब तीन सौ ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर एक आवेदन सीओ को दिया है. इसमें ग्रामीणों ने कहा है कि एनएच-333ए फोर लेन पंजवारा से कटोरिया तक कठौन गांव से होकर गुजरने से सड़क किनारे के सैकड़ों परिवार बेघर हो जायेंगे. लोगों ने बाइपास के लिए गुहार लगायी है.
कटोरिया : बरबीघा टू गोड्डा एनएच 333ए भाया झाझा-कटोरिया-बांका-पंजवारा में राधानगर के निकट बाइपास देने की मांग को लेकर कठौन गांव के प्रतिनिधि मंडल ने एक सामूहिक आवेदन अंचलाधिकारी को दिया.
आवेदन की प्रतिलिपि पीएमओ नई दिल्ली, मुख्यमंत्री, डीएम, व एइ एनएचएआइ भागलपुर को भी भेजा गया है. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मुखिया पति बासुदेव पंडित कर रहे थे. जिसमें मो इसराइल उर्फ मुंशी, अरविंद चौधरी व विनोद चौधरी शामिल थे. इस आवेदन पर करीब तीन सौ ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये हैं. ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि एनएच-333ए फोर लेन पंजवारा से कटोरिया तक पचास मीटर चौड़ी बनने का प्रस्ताव है. कठौन गांव से होकर एनएच के गुजरने से सड़क किनारे के सैकड़ों परिवार बेघर हो जायेंगे. सरकार बीस मीटर जमीन अधिग्रहण करना चाहती है. जिसमें ग्रामीणों का घर है. सरकार की अपनी जमीन तीस मीटर है.
कठौन गांव के लोग एनएच निर्माण में एक ईंच भी जमीन देने में समर्थ नहीं हैं. क्योंकि कठौन वासी की जमीन में ही हाईस्कूल, प्रखंड कार्यालय, रेलवे-स्टेशन, ओवरब्रीज आदि बना है. इस स्थिति में घर ही एकमात्र आशियाना बचा है.
बसे-बसाये घर को उजाड़ने के प्रयास में ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिये अपनी जान तक देने की बात कही है. कठौन गांव के लोगों ने आवेदन में सुझाव दिया है कि कठौन से होकर फोरलेन ले जाने के लिये उदयपुरा (राधानगर) से दक्षिण से पश्चिम सीधे बाइपास जमुआ मोड़ (कटोरिया) में निकाला जाय. इससे कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. सरकारी की योजना भी बन जायेगी और ग्रामीणों का आशियाना भी बच जायेगा. आवेदन पर अरविंद चौधरी, बासुकीनाथ ठाकुर, मो इसराइल अंसारी उर्फ मुंशी जी, विनोद चौधरी, नरेश ठाकुर, देवी चौधरी, मालेश्वर साह, बुलु साह, वीणा पानी, रोहित साह, नागेश्वर साह, अशोक कुमार, पिंकी देवी, महेश चौधरी, विकास कुमार महतो, अखिलेश कुमार, मनोज चौधरी, रंजन चौधरी, कुमोद कुमार, मोती यादव, टीपण यादव, ममता यादव, संजू कुमारी, आरती देवी, मो हलीम अंसारी, मो मंसूर अंसारी, तस्लीम उद्यीन, सईद अंसारी, जसीम अंसारी, गुलाम रसूल, शरीफ अंसारी, केदार यादव, रंजीत कुमार आदि ने हस्ताक्षर किये हैं. ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिये अंचलाधिकारी विमल घोष ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं एसडीओ को भी फारवर्ड कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement