बांकाः नामांकन के छठे दिन गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव, निर्दलीय सरगुन यादव, निर्दलीय इंद्रराज सिंह सैनी व टीएमसी सुबोध नारायण झा शामिल हैं. समाहरणालय में जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी साकेत कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल करने वालों में सबसे पहले निर्दलीय उम्मीदवारश्री सैनी पहुंचे. उनके बाद राजद-कांग्रेस के साझा प्रत्याशी श्री यादव पहुंचे.
नामांकन को लेकर सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिलाधिकारी आवास से लेकर कई स्थानों पर पुलिस को लगाया गया था. कृषि कार्यालय के समक्ष बैरिकेटिंग की गयी है. जाम व हो हंगामा को रोकने के लिए पुलिस बगैर पास वाले चार पहिये वाहन को अंदर नहीं जाने दे रही थी. समाहरणालय गेट पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. 16 वीं लोक सभा चुनाव के लिए अबतक 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में आ चुके हैं. नामांकन का आखिरी दिन शनिवार हैं. नामांकन के लिए बचे शेष दिन काटे गये एनआर के अनुसार 7 प्रत्याशी का नामांकन परचा दाखिल करना शेष रह गया है.