बांकाः जिले के पांच केंद्रों पर एनओएस की भौतिकी विषय की परीक्षा बुधवार को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. मालूम हो कि बुधवार को बेतहासा गरमी व चुनाव के कारण वाहनों के परिचालन के अभाव में ज्यादातर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाये. इससे सभी केंद्रों पर पहले की तुलना में छात्रों की उपस्थिति कम देखी गयी. वहीं छात्र – छात्रओं ने इस समस्या के बाबत मांग की है कि भौतिकी की परीक्षा को रद्द किया जाय.
जिससे वंचित परीक्षार्थियों को फिर से मौका मिल सके. इधर सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी के केंद्र पर प्रवेश करते ही स्कूल प्रबंधन द्वारा गहन छानबीन की गयी. उसके बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने की अनुमति मिली. इधर समुखिया मोड.स्थित केंद्र पर छात्रों एवं अभिभावकों के द्वारा उत्पन्न परेशानी को देखते हुए नाराजगी का इजहार किया गया.
केंद्र पर उपस्थित शिक्षक को वहां उपस्थित लोगों ने स्कूल के भवन में बंद कर दरबाजे पर ताला जड.दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने बंद शिक्षक को मुक्त कराया. साथ ही पुलिस के पहुंचने पर बंद करने वाले लोग भाग खड़े हुए. देर शाम तक पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रखी है. वहीं छात्रओं ने सजेशन के अनुसार प्रश्न पत्र नहीं मिलने से चिंता व्यक्त की.