समीक्षा . 15 अगस्त तक खुले में शौचमुक्त पंचायत होंगे सम्मानित
Advertisement
पवित्र मंदार को न करें गंदा
समीक्षा . 15 अगस्त तक खुले में शौचमुक्त पंचायत होंगे सम्मानित स्वच्छ भारत मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला की समीक्षा बैठक में डीडीसी ने लोगों को संबोधित किया. बौंसी : प्रखंड सभागार में शनिवार को खुले में शौच मुक्त कराने को लेकर डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. स्वच्छ भारत मिशन […]
स्वच्छ भारत मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला की समीक्षा बैठक में डीडीसी ने लोगों को संबोधित किया.
बौंसी : प्रखंड सभागार में शनिवार को खुले में शौच मुक्त कराने को लेकर डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. स्वच्छ भारत मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला के समीक्षा बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य ही होना चाहिए. पंचायत के सभी परिवार को शौचालय युक्त हो जाना चाहिए. बैठक में मौजूद प्रखंड प्रमुख बाबूराम बास्की ने इस कार्य के लिए सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में बैठक कर जागरूकता फैलाने का कार्य करने को कहा गया. बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने कहा कि निगरानी कमेटी बनाकर मॉर्निंग फॉलोअप और इवनिंग फॉलोअप के तहत सुबह और शाम को खुले में शौच जाने वाले लोगों को घेरकर उनसे तरह-तरह के सवालात करने हैं और खुले में शौच करने से रोकना है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बदलते समय में लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है. शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले लोगों के राशन-किरासन पर रोक के अलावा हर तरह की सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जायेगा. पिछले दिनों सीतामढ़ी से ट्रेनिंग कर लौटे बीडीओ द्वारा कई अहम जानकारियां भी दी गयी. उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से मक्खियां उन पर बैठती है और वही मक्खियां फिर हमारे भोजन पर आकर बैठ जाती है, और उसी भोजन को फिर हम बड़े आराम से खाते हैं. यहां तक की शौच के सूखने के बाद हवा के माध्यम से भी वह हमारे नासिका के जरिए शरीर के अंदर चला जाता है. खुले में शौच से वह भूमिगत जल को भी दूषित करता है.
उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपनी इज्जत आप बचाओ नहीं शौच को बाहर जाओ के नारे को बुलंद करने की बात कही. इसके पूर्व डीडीसी प्रदीप कुमार को प्रथम प्रखंड प्रमुख द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक में मौजूद किसान सलाहकार, टोला सेवक, विकास मित्र, पीआरएस, पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक, वार्ड सदस्य, न्याय मित्र सहित अन्य को बीडीओ ने घर-घर जाकर लोगों को इस बाबत जागरूक करने की बात कही. बैठक की समाप्ति पर उपस्थित सभी कर्मियों के साथ-साथ पदाधिकारियों ने खुले से शौच मुक्त के लिए शपथ भी लिया. इस मौके पर एमओ अमित पाठक, बीएओ रामबाबू राय, बीपीआरओ निलेश कुमार, जीविका के बीपीएम बुद्धिनाथ विहंगम, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक कुमार जितेंद्र के अलावे कई अन्य मौजूद थे.
हर तबके के लोगों को सामने आना होगा : डीडीसी
डीडीसी ने स्वच्छता और शौचालय के महत्व पर जानकारियां दी. साथ ही कहा कि पूरे प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मंदराचल पर्वत जिससे पूरे जिले की पहचान है. उस पवित्र भूमि को लोगों द्वारा खुले में शौच कर अपवित्र किया जा रहा है.
इस पवित्र धरती को बचाने के लिए हर तबके के लोगों को सामने आना होगा. महिलाओं के सम्मान और बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए घर-घर में शौचालय निर्माण अत्यंत आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को वैसे पंचायत जो खुले से शौच मुक्त हो जायेंगे ओडीएफ कराने के बाद वैसे पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement