बांकाः थाना क्षेत्र के ओलहानी गांव में बीती रात एक महिला की तेज हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. 45 वर्षीय हिरणी देवी पति समरू यादव अपने दो बच्चों के साथ गांव से सटे एक झोंपड में रहती थी.
रात में निजी खेत में लगे मकई की फसल को सुअर ने बरबाद करना शुरू कर दिया था. पति सुअर को भगा कर वहीं बने मचान पर सो गये. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने घर में प्रवेश कर पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन वर्षीया बच्ची ने बताया कि रात में दो आदमी घर में घुस आये व महिला की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि घटना में आपसी रंजिश की बात कही गयी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.