बांकाः बिहार राज्य के 102 वें स्थापना दिवस पर पूरे जिले में विधि कार्यक्रम आयोजित किये गये. सुबह से कार्यक्रम की झड़ी लगी हुई थी. इस मौके पर बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक किया गया. अहले सुबह समाहरणालय गेट से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत साइकिल रैली निकाली गयी.
इस रैली में 18 वर्ष के ऊपर के युवा मतदाताओं व साक्षरता प्रेरक, टोला सेवक व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. यह रैली गांधी चौक से होते हुए आरएमके मैदान पर समाप्त हुई. इस रैली को हरी झंडी दिखा कर डीइओ ज्योति कुमार, डीपीओ स्थापना मो अहसन व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा जनार्दन विश्वास ने रवाना किया. उसके बाद बच्चों की खेल प्रतियोगिता आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित की गयी. खेल में विभिन्न स्पर्धा के तहत कई विजेता बने जो इस प्रकार हैं. इस खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन डीइओ ज्योति कुमार ने किया. इस मौके पर शिक्षक शंकर दास, मिथिलेश कु मार सिंह, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, श्रीकांत पांडे, संतोष सिंह, संजय सिन्हा, चंदन कुमार, पंकज कुमार, सीताराम यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
निकाली गयी रैली : बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय कॉलेज व आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा रैली निकाली गयी. जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय बेलहर, चंदेश्वरी सिंह इंटर कॉलेज बेलहर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय राजपुर व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 31 गोरगवां के छात्र-छात्राओं एवं बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रैली के माध्यम से क्षेत्र के मतदाता को जागरूक किया गया. इस मौके पर प्राचार्य शिवशंकर सिंह, सेविका उमा कुमारी, टोला सेवक कंचन कुमारी, ज्योति देवी, कंचन माला, प्रधानाध्यापक संजय यादव शामिल थे.