परेशानी . सदर अस्पताल के बाहर दलाल सक्रिय
Advertisement
ग्रामीण मरीजों का हो रहा है आर्थिक शोषण
परेशानी . सदर अस्पताल के बाहर दलाल सक्रिय सदर अस्पताल के बाहर सक्रिय दलाल ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा का हवाला देकर अपनी जाल में फंसा लेते हैं. फिर उन्हें िनजी क्लिनिक में भर्ती करा कर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं. बांका : शहर का सदर अस्पताल में प्रति दिन […]
सदर अस्पताल के बाहर सक्रिय दलाल ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा का हवाला देकर अपनी जाल में फंसा लेते हैं. फिर उन्हें िनजी क्लिनिक में भर्ती करा कर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं.
बांका : शहर का सदर अस्पताल में प्रति दिन मरीजों का जमावड़ा लगा रहता है. हड्डी रोग, मेजर सर्जरी व असाध्य रोग को छोड़ कर लगभग सभी तरह के बिमारियों के रोगी सदर अस्पताल पहुंचते है, जिनमें से अधिकतर प्रसूता रोगी शामिल हैं. अधिकतर प्रसूता रोगी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. सदर अस्पताल के इर्द-गिर्द दलालों का जमावड़ा भी लगा रहता है. मरीजों की भीड़, अस्पताल की कुव्यवस्था व जागरूकता के अभाव में इन दलालों के चंगुल में फंसकर निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम में चले जाते हैं.
दलालों के द्वारा इन रोगियों को अस्पताल से अधिक बेहतर सुविधा देने की बात कही जाती है. साथ ही दलाल इन रोगियों को सस्ती दवा व विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा इलाज का हवाला देकर उन्हें अपनी जाल में फंसा लेते हैं. अस्पताल के बाहर ये दलाल पहले रोगियों की रेकी करते हैं. फिर उन्हें सहायता देने के नाम पर उनसे बातचीत शुरू करते है और बातचीत के दौरान ही अपने जाल में फंसाकर निजी क्लीनिक में भर्ती करा कर उनसे मोटी रकम ऐंठ कर चिकित्सीय सुविधा प्रदान कराते हैं. इस कार्य के लिए निजी चिकित्सक व नर्सिंग होम संचालक के द्वारा भी दलालों को एकमुश्त नियत राशि भेंट में दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement