सदर अस्पताल. एक बार फिर कर्मचारियों की करतूतों ने व्यवस्था पर उठाये सवाल
Advertisement
प्रसव के लिए मांगे रुपये, मरीज के परिजनों का हंगामा, नर्स से पूछताछ
सदर अस्पताल. एक बार फिर कर्मचारियों की करतूतों ने व्यवस्था पर उठाये सवाल अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार ने की मामले की जांच ममता को हटाने का निर्देश औरंगाबाद शहर : सदर अस्पताल सुर्खियों में हमेशा बना रहता है. यहां की व्यवस्था को लेकर हर वक्त मरीज शिकायत करते रहते हैं. शहर से लेकर गांवों […]
अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार ने की मामले की जांच ममता को हटाने का निर्देश
औरंगाबाद शहर : सदर अस्पताल सुर्खियों में हमेशा बना रहता है. यहां की व्यवस्था को लेकर हर वक्त मरीज शिकायत करते रहते हैं. शहर से लेकर गांवों से लोग यहां इसलिए पहुंचते है कि उन्हें नि:शुल्क बेहतर इलाज मिल सके, लेकिन जब सरकारी अस्पताल में पैसे पर इलाज होने लगे तो गरीब कहां जायेंगे? सदर अस्पताल का प्रसव वार्ड पैसों के लेन-देन में बदनाम हो चुका है और इसके पीछे महिला कर्मी कहीं न कहीं जिम्मेवार हैं. शनिवार की सुबह प्रसव वार्ड में पैसे के लेनदेन को लेकर एक मरीज के परिजनों ने हंगामा किया.
इस दौरान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रामविलास सिंह की सूचना पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद प्रसव वार्ड पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. पता चला कि खैरा जीवा बिगहा गांव की सुधा कुंवर अपनी बहू अंजू देवी को प्रसव कराने शुक्रवार की रात सदर अस्पताल पहुंची थीं. दो बजकर 39 मिनट पर अंजू ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान अंजू के परिजनों को पैसे के लिए कई बार प्रताड़ित किया गया. परिजनों का आरोप है कि एएनएम से लेकर ममता तक ने पैसे की मांग की. सुधा कुंवर ने उपाधीक्षक को बताया कि 500 रुपये एएनएम द्वारा लिया गया और 70 रुपये ममता द्वारा.
पैसे नहीं देने की बात पर इलाज से ही सभी इनकार कर रहे थे. उपाधीक्षक ने महिला की शिकायत पर डयूटी पर कार्यरत सभी एएनएम को फटकार लगायी. उपाधीक्षक ने अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन को स्पष्ट निर्देश दिया कि ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा जाये और पैसे लेने में संलिप्त ममता को हमेशा के लिए हटा दिया जाये. उपाधीक्षक ने बताया कि मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी. गौरतलब है कि प्रसव वार्ड में पहले भी एएनएम और ममता द्वारा मरीजों से पैसे लिये जाने का मामला सामने आता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement