बाधा उत्पन्न करनेवालों को चिह्नित कर सूची बनाने का निर्देश
Advertisement
एनपीजीसी के काम में लाएं तेजी समस्याएं जल्द करें दूर: डीएम
बाधा उत्पन्न करनेवालों को चिह्नित कर सूची बनाने का निर्देश औरंगाबाद नगर : शनिवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एनपीजीसी के अधिकारियों के साथ बिजलीघर परियोजना को लेकर बैठक की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना कार्य में जो भी गतिरोध उत्पन्न कर रहे […]
औरंगाबाद नगर : शनिवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एनपीजीसी के अधिकारियों के साथ बिजलीघर परियोजना को लेकर बैठक की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना कार्य में जो भी गतिरोध उत्पन्न कर रहे है, उनकी सूची तैयार कर दें . उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में निर्धारित समय तक बिजली का उत्पादन शुरू करना होगा. इसमें किसी प्रकार की कोई बहानेबाजी नहीं चलेगा. एनपीजीसी के अधिकारियों ने बताया कि 21 एकड़ की रैयतीकरण जमीन की सुनवाई भूमि सुधार उप समाहर्ता 22 जून तक करना सुनिश्चित करेंगे.
परियोजना द्वारा सीधे क्रय किये जाने वाले 10 एकड़ भूमि से संबंधित रैयतो की सूची अंचलाधिकारी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायेंगे. भोला सिंह व ललन सिंह के विवाद के कारण परियोजना का 20 फीट चहारदीवारी का कार्य रुका हुआ है. इस पर डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को अपने स्तर से देखने का निर्देश दिया. टाउनशीप बाउंड्री से संबंधित कुशिया देवी के घर संरचना का मूल्यांकन कार्य करने का निर्देश भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता को दिया. डीएम ने कहा कि आठ जून तक इसकी सूची उपलब्ध करायेंगे. ईश्वरी सिंह,रामप्रवेश यादव,धनंजय सिंह,रामप्रसाद सिंह,राम नारायण सिंह से संबंधित दावे का निष्पादन 15 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कुशिया देवी बनाम सरस्वती देवी की भूमि जो भी अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर है उसकी राशि वापस ले.इसके अलावे डीएम ने और कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया.बैठक में एनपीजीसी के अधिकारी और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement