औरंगाबाद नगर : मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन नगर निकाय नगर पर्षद औरंगाबाद, नगर पंचायत नवीनगर, नगर पंचायत रफीगंज का चुनाव परिणाम दोपहर एक बजे तक सामने आ गया था. जैसे-जैसे वार्डवार चुनाव परिणाम आते गये, वैसे-वैसे हारनेवाले प्रत्याशी गमछा से मुंह ढंक कर पिछले दरवाजा से निकलते चले गये.
मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी थी. अभ्यर्थियों की उपस्थिति में वज्रगृह को खोला गया. इसके बाद मतगणना कक्ष में बनाये गये टेबुल पर इवीएम मशीन को लाया गया. सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद मतों की गिनती प्रेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में की गयी.