दाउदनगर अनुमंडल : एनएच-98 स्थित दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर सिपहां के पास स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आकर साईकिल सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी 55 वर्षीय गंगादयाल […]
दाउदनगर अनुमंडल : एनएच-98 स्थित दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर सिपहां के पास स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आकर साईकिल सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी 55 वर्षीय गंगादयाल सिंह सिपहां पुल के पास से काम कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे,
जैसे ही वे सिपहां मोड़ के समीप पहुंचे तो पटना रोड की ओर से तेज व अनियंत्रित गति से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन ने बाइकसवार युवकों को कुचलते हुये साइकिलसवार गंगादयाल सिंह को भी कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. दाउदनगर से अरवल की ओर जा रहे बाइकसवार युवक अमित कुमार व कृष्णा कुमार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों अरवल जिले के मखदुमपुर के निवासी बताये जाते हैं. जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिये एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया है.
रहा सड़क जाम : घटना के बाद काफी देर तक दाउदनगर पटना रोड जाम रहा. आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, शौकत खान, भगवान प्रसाद सिंह आदि ने घटना स्थल पर पहुंच गये. राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गये. क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और डीएम से बात कर मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिलवाने के प्रति आश्वस्त किया. बीडीओ अशोक प्रसाद एवं सीओ विनोद सिंह ने घटना स्थल पर ही पहुंच कर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये.