दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भखरूआं बाजार रोड में सब्जी मार्केट के पास सड़क दुर्घटना में बाइकसवार दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार व अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र स्थित टेरी गांव निवासी 70 वर्षीय इंद्रदेव साव जख्मी हो गये. बताया जाता है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर दाउदनगर बाजार से वापस जिनोरिया जा रहे थे.
एक ऑटो से चकमा खाकर उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गयी और दोनों जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को उठा कर दाउदनगर पीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एएनएमसीएच, गया रेफर कर दिया है. वहीं इससे पहले सोमवार को दोपहर में दाउदनगर-गया रोड में सड़क दुर्घटना में बुधु बिगहा निवासी मुनारिक सिंह जख्मी हो गये थे. इन्हें भी स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एएनएमसीएच, गया रेफर कर दिया गया था.