औरंगाबाद (नगर) : कोर्ट हाजत से फरार हुए दो कैदी चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के चंगुल से बाहर है. इसे पकड़ने के लिए पुलिस के पसीना छूट रहे हैं. लगातार फरार हुए कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही है. यह पुलिस के सिरदर्द बना हुआ है.
15 मार्च को मंडल कारा से व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए लाये गये 49 कैदियों में छह कैदी कोर्ट हाजत में लगे खिड़की के रड को काट कर भाग गये थे. पुलिस के जवानों ने पीछा कर चार कैदियों को पकड़ लिया था. लेकिन दो कैदी अरविंद कुमार व राकेश कुमार गुप्ता भागने में सफल हो गये थे. इससे संबंधित प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. यही नहीं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट हाजत प्रभारी जगनंदन झा को निलंबित कर दिया था. लेकिन पुलिस के चंगुल से अभी भी अरविंद कुमार व राकेश गुप्ता फरार है.
अरविंद कुमार जम्होर थाना क्षेत्र के अमिलौना गांव का रहने वाला है. वहीं राकेश गुप्ता नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाला है. होली के दिन पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए गांव से लेकर रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की. लेकिन नहीं पकड़े गये. बताते चले कि पुलिस ने लूट के मामले में दोनों को जेल में भेजा था. इधर, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने फरार दोनों कैदियों को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया है.