27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय के सभी एटीएम के गिरे रहे शटर

कुव्यवस्था. नोटबंदी के बाद से अब तक नहीं सुधरी स्थिति मदनपुर : पिछले कई दिनों से प्रखंड मुख्यालय में एटीएम से पैसा निकालना लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. शनिवार को तो लोग पूरे शहर में एक एटीएम से लेकर दूसरे एटीएम तक की दौड़ लगाते रहे, लेकिन सरकारी बैंक से लेकर […]

कुव्यवस्था. नोटबंदी के बाद से अब तक नहीं सुधरी स्थिति

मदनपुर : पिछले कई दिनों से प्रखंड मुख्यालय में एटीएम से पैसा निकालना लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. शनिवार को तो लोग पूरे शहर में एक एटीएम से लेकर दूसरे एटीएम तक की दौड़ लगाते रहे, लेकिन सरकारी बैंक से लेकर निजी बैंकों के सभी एटीएम केंद्र का शटर बंद मिला. लोग परेशान हैं. किसी को शादी समारोह के लिए पैसे की जरूरत है, तो किसी को नेवता देने के लिए पैसा चाहिए. लग्न को देखते हुए पिछले कई दिनों से एटीएम केंद्रों से पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ भी काफी बढ़ गयी थी, लेकिन तभी एटीएम केंद्र धोखा देने लगे. पिछले तीन दिनों से मदनपुर में लगे एक-दो एटीएम केंद्र ही खुले.
इससे वहां लोगों की लंबी कतारें लगने लगी थीं. सुबह से लेकर रात में एटीएम बंद होने तक ऐसी ही स्थिति बनी रही. जिनकी किस्मत अच्छी रही, वे तो पैसा निकालने में सफल रहे, लेकिन कई लोग पिछले कई दिन से एटीएम केंद्र का चक्कर लगाने के बावजूद पैसा नहीं निकाल सके. शनिवार की सुबह भी लोग एटीएम केंद्र इस उम्मीद से पहुंचने लगे कि हर हाल में आज पैसा निकाल लेंगे. लेकिन लोग पूरे शहर में एक एटीएम से दूसरे एटीएम केंद्र तक पहुंचते रहे और सरकारी बैंक से लेकर निजी बैंकों तक के सभी एटीएम केंद्र का शटर गिरा मिला.
नये नोट की कमी बनी परेशानी : एटीएम केंद्र के बंद रहने के संबंध में बैंकों के पदाधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. बहुत कुरेदने पर लोगों को यही जवाब मिल रहा है कि लिंक फेल है या तकनीकी खराबी है. लेकिन बैंक सूत्रों के अनुसार बैंकों में नये नोटों की कमी से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
सूत्र बताते हैं कि पुराने नोट एटीएम में डालने से मशीन अक्सर फंस जाती है. इसलिए एटीएम में नये नोट ही डाले जाते हैं. सूत्रों की मानें तो इधर रिजर्व बैंक से नये नोटों जरूरत के अनुसार नये नोट नहीं मिलने से उसकी कमी हो गयी है. इसका असर सीधे एटीएम सेवा पर पड़ रहा है.
क्या कहते हैं लोग : पैसा निकालने आए विपिन कुमार अमित रंजन सोनू कुमार ने कहा कि यहां एटीएम की दशा काफी खराब हो गयी है. अधिकांश एटीएम के बंद रहने से पैसे की निकासी में समस्या खड़ी हो रही है. बैंक जाने पर वहां भी लंबी लाइन लगी रहती हैं. पिछले तीन दिन से पैसा निकालने के लिए एटीएम केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकांश एटीएम केंद्र बंद रहने से एक दो खुले केंद्र पर लंबी कतार में लग कर पैसा निकालने की हिम्मत ही नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें