मदनपुर : प्रखंड विहिप इकाई द्वारा मदनपुर कुटिया मंदिर के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार को की गयी. विगत दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में राष्ट्रविरोधी शक्तियों द्वारा हमले में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर कायराना हमला कर 26 जवानों पर क्रूरतापूर्वक की गयी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना को राष्ट्रभक्तों ने निंदा करते हुए कहा कि ऐसी राष्ट्रविरोधी शक्तियों को समूल नष्ट करने का समय आ गया है. सभा के अंत में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.
सभा का प्रारंभ भारत माता के पूजन से हुआ समारोह में वीर सैनिकों का नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. सभा की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष डॉ संत प्रसाद ने की. जितेंद्र सिंह ने जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. श्रद्धांजलि सभा में अर्जुन चौधरी, सूबेदार पासवान, विकास कुमार, अमित कुमार, फेकू दास, साधु यादव, शिव शंकर पांडेय, उदय मेहता, देवनारायण, भरत सिंह, प्रदीप सिंह, रामजन्म, श्रीरामध्यान यादव सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.