दोमुहान पर पुनपुन नदी से लिया कलश में जल
ओबरा : प्रखंड के अमिलौना पंचायत स्थित मेहंदा गांव में मां भगवती के प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जलभरी यात्रा निकाली गयी. चिलचिलाती धूप में नर-नारी माथे पर कलश लेकर विभिन्न गांवों का परिक्रमा करते हुए ओबरा स्थित पुनपुन दोमुहान नदी तक पहुंचे. जलभरी में हाथी, घोड़ा व राधा-कृष्ण की झांकी के साथ-साथ गाजे-बाजेवाले शामिल थे. यज्ञ अयोध्या के मठाधीश प्रभाकर जी महाराज के तत्वावधान में किया जा रहा है.
यज्ञ के आयोजनकर्ता मुखिया किरण देवी, अधिवक्ता अरुण सिंह, समाजसेवी मोनी सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय यज्ञ ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है. यज्ञ में अयोध्या व वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला, रासलीला करायी जा रही है. बाहर से आये पंडितों द्वारा प्रवचन का कार्य कराया जा रहा है. जलभरी यात्रा में मेहंदा, सुरमा, उसरूंभा सहित कई गांव के श्रद्धालु शामिल थे. मौके पर अखिलेश सिंह, मुकेश सिंह, विनोद सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविंद सिंह, रेणु देवी, किरण शामिल थे.