21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौक से करें पढ़ाई, तो जरूर मिलेगी कामयाबी

अंबा: पढ़ाई मजबूरी से नहीं, बल्कि शौक से करें. अभिभावक के दबाव में आकर मजबूरी में पढ़ाई करनेवाले बच्चे कभी सफलता हासिल नहीं करते हैं. पर, जो बच्चे शौक से पढ़ाई करते हैं, उन्हें कामयाबी अवश्य मिलती है. ये बातें कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने सोमवार को कन्या मिडिल स्कूल, कुटुंबा में आयोजित सम्मान समारोह […]

अंबा: पढ़ाई मजबूरी से नहीं, बल्कि शौक से करें. अभिभावक के दबाव में आकर मजबूरी में पढ़ाई करनेवाले बच्चे कभी सफलता हासिल नहीं करते हैं. पर, जो बच्चे शौक से पढ़ाई करते हैं, उन्हें कामयाबी अवश्य मिलती है. ये बातें कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने सोमवार को कन्या मिडिल स्कूल, कुटुंबा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहीं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ परशुराम प्रसाद व संचालन एचएम चंद्रशेखर प्रसाद साहु ने किया. बीइओ ने कहा कि पढ़ाई का अर्थ केवल नौकरी लेना नहीं. शिक्षित व्यक्ति की अलग पहचान होती है. उन्होंने कहा कि इसके तहत इंटर पास बच्चों को पढ़ाई के लिए कम ब्याज पर ऋण दिया जायेगा.

कार्यक्रम में आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाणपत्र दिया गया. इसके साथ ही बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला व राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया. मुखिया कुमारी सावित्री सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, पंस सदस्य चुनमुन सिंह, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ प्रकाश वर्मा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जदयू महामंत्री वीरेंद्र मेहता, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय राम, उपमुखिया सुनील कुमार गुप्ता, समन्वयक उदय कुमार, अनिल कुमार, सोमनाथ प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें