इस तरह के आयोजन से पहलवानों का हौसला होता है बुलंद : डीएम
Advertisement
अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू
इस तरह के आयोजन से पहलवानों का हौसला होता है बुलंद : डीएम औरंगाबाद नगर : जिला कुश्ती संघ द्वारा दो दिवसीय अंतरराज्यीय इंटर स्टेट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता करायी गयी. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष भोलानाथ सिंह, बिहार कुश्ती संघ के महासचिव कामेश्वर सिंह व मुखिया संघ अध्यक्ष सुजीत कुमार […]
औरंगाबाद नगर : जिला कुश्ती संघ द्वारा दो दिवसीय अंतरराज्यीय इंटर स्टेट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता करायी गयी. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष भोलानाथ सिंह, बिहार कुश्ती संघ के महासचिव कामेश्वर सिंह व मुखिया संघ अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने किया. जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की दंगल कुश्ती प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं को दंगल व कुश्ती में भाग लेने का मौका मिलता है.
जो पहलवान जीतेगे उन्हें राष्ट्रस्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. जिला कुश्ती संघ के सचिव उदय कुमार तिवारी ने कदम का सराहनीय बताया. कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता करायी जायेगी. प्रतियोगिता में 150 पहलवान शामिल हैं. दो अंतरराष्ट्रीय पहलवान राहुल कुमार, अविनाश कुमार भी हैं. मौके पर जिला कुश्ती संघ के संरक्षक संजय कुमार सिंह ,नवीनगर के उप प्रमुख लव कुमार सिंह, जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, कान्हा सिंह, महाबली पहलवान, काशीनाथ सिंह, टिंकू सिंह, विवेक कुमार सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement