21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से नरम पड़ा तापमान

औरंगाबाद सदर : दक्षिण-पश्चिम से आयी हवाएं शुक्रवार को बारिश की फुहारें लेकर आयीं. इसके कारण थोड़ी देर के लिए लोगों को तपती गरमी से राहत मिली. सुबह से तेज धूप झेल रहे लोगों को दोपहर तीन बजे के आसपास ठंडी हवाएं और बारिश की बूंदों ने राहत पहुंचायी. लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश […]

औरंगाबाद सदर : दक्षिण-पश्चिम से आयी हवाएं शुक्रवार को बारिश की फुहारें लेकर आयीं. इसके कारण थोड़ी देर के लिए लोगों को तपती गरमी से राहत मिली. सुबह से तेज धूप झेल रहे लोगों को दोपहर तीन बजे के आसपास ठंडी हवाएं और बारिश की बूंदों ने राहत पहुंचायी.
लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश होते रही और ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा रहा. बारिश के पूर्व औरंगाबाद का तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस था, जो तीन बजे के बाद गिर कर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया. बारिश के दौरान कुछ देर के लिए लोगों को ठंडा -ठंडा, कूल -कूल का अहसास हुआ. हालांकि, ऐसा मौसम बीमारियों का घर है. तापमान में तेजी से गिरावट और चढ़ाव के कारण लोग बीमार भी पड़ सकते हैं. खासकर इस मौसम में बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते हैं.
सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल : नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था यूं तो किसी से छिपी नहीं है. शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से नगर पर्षद के निकम्मेपन को उजागर कर दिया है. शहर में बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन आयी. कई इलाकों में जहां नालियों को साफ कर कचरा रोड पर छोड़ दिये गये था, वह बारिश के पानी से गिले होकर सड़को पर बहने लगा. इसके कारण लोगों के आवागमन में काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें