औरंगाबाद कार्यालय : मतदाताओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समाहरणालय में मतदाता सहायता केंद्र खोला गया है. केंद्र से मतदाताओं को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए टॉल फ्री नंबर 222250 की व्यवस्था की गयी है. मतदाता सहायता केंद्र से संबंधित जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सहायता केंद्र से कोई भी मतदाता अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसमें मतदाता सूची में अपना नाम जुड.ा है या नहीं, मतदान कहां करेंगे, फोटो पहचान पत्र निर्गत हुआ है या नहीं. इनके अलावे सभी जानकारियां इस केंद्र से मतदाताओं को उपलब्ध होंगी. टॉल फ्री नंबर पर 24 घंटा संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
खुला नियंत्रण कक्ष
लोकसभा चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष सह कॉल सेंटर खोला गया है. कॉल सेंटर का टॉल फ्री नंबर 222251 है. यह 24 घंटा कार्य करेगा. कॉल सेंटर में निर्वाचन के दौरान व्यय से संबंधित जो भी शिकायत की जायेगी, उसकी जांच होगी. इस नियंत्रण कक्ष सह कॉल सेंटर के प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी बनाये गये हैं.