धनबाद से औरंगाबाद के लिए दो युवकों ने किराये पर लिया था वाहन
Advertisement
चालक को नशीली पदार्थ खिला ले भागे स्काॅर्पियो
धनबाद से औरंगाबाद के लिए दो युवकों ने किराये पर लिया था वाहन औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर में अपराधियों द्वारा एक स्काॅर्पियोचालक को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली चीज पिला कर उसका स्काॅर्पियो लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. अचेत चालक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना शुक्रवार देर शाम […]
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर में अपराधियों द्वारा एक स्काॅर्पियोचालक को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली चीज पिला कर उसका स्काॅर्पियो लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. अचेत चालक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. मामला तब उजागर हुआ,जब शनिवार की सुबह इलाज के दौरान चालक होश में आया.
मामला यह है कि धनबाद के वासेपुर के मो फैयाज से औरंगाबाद जाने के नाम पर इलाहाबाद के नरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने किराये पर स्कार्पियो लिया था. शुक्रवार की सुबह 10 बजे नरेंद्र के साथ एक और व्यक्ति वाहन में सवार हुआ. दोपहर तीन बजे के करीब चालक दोनों को लेकर औरंगाबाद शहर के रमेश चौक के पास पहुंचा और फिर दोनों अपराधी उतर कर कुछ देर में वापस आने की बात कह कहीं चले गये. अंधेरा होने के बाद लौटने के लिए पहले चालक से बात की,
फिर चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स मंगा कर चालक को पिलाया. इसी बीच एक अपराधी ने उसमें कुछ मिला दिया. इसकी भनक चालक को नहीं हुई. कोल्ड ड्रिंक्स पीने के बाद चालक को चक्कर आने लगा. वह गाड़ी से उतर कर आंख पर पानी मारने के लिए रमेश चौक से थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि दोनों अपराधी स्कार्पियो लेकर फरार हो गये. बेहोशी की हालत में नगर थाना पुलिस द्वारा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. चालक ने बताया कि स्काॅर्पियो जेएच-बीबी-
016 धनबाद के 26 नंबर रोड निवासी मो क्यूम की थी. 17 फरवरी को दो लोगों ने गाड़ी बुक करायी थी़ दोपहर वे लोग औरंगाबाद पहुंच गये थे. घटना के बाद सूचना पाकर वाहन मालिक पहुंचा और फिर नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि इस तरह के मामले की जानकारी नहीं है. छानबीन की जायेगी. संबंधित लोगों से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
आरोपितों ने कोल्ड ड्रिंक्स के साथ चिप्स दिया था खाने को
चक्कर आने के बाद चेहरा धोने गाड़ी से नीचे उतरा था चालक
शहर के रमेश चौक के पास दिया गया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement