21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बच्चों पर नहीं होगा जुल्म

चाइल्ड हेल्पलाइन ने जिले में शुरू किया काम 1098 नंबर पर मिलेगी मदद औरंगाबाद सदर : बच्चों पर बढ़ रहे कामकाजी दबाव व कार्य क्षेत्र में हो रहा उनका शोषण पर नकेल कसने के लिए महिला व बाल कल्याण मंत्रालय ने एक बेहतर पहल की है. दरअसल मंत्रालय द्वारा स्थानीय समाजसेवी व गैर सरकारी संगठनों […]

चाइल्ड हेल्पलाइन ने जिले में शुरू किया काम

1098 नंबर पर मिलेगी मदद
औरंगाबाद सदर : बच्चों पर बढ़ रहे कामकाजी दबाव व कार्य क्षेत्र में हो रहा उनका शोषण पर नकेल कसने के लिए महिला व बाल कल्याण मंत्रालय ने एक बेहतर पहल की है. दरअसल मंत्रालय द्वारा स्थानीय समाजसेवी व गैर सरकारी संगठनों को इसकी जवाबदेही सौंपते हुए एक चाइल्ड हेल्पलाइन की शुरुआत की है. इसके तहत कोई बच्चा अगर अकेला और बीमार हो, किसी कामकाजी बच्चे का शोषण हो रहा हो, या कोई खोया हुआ बच्चा नहीं मिल रहा हो या फिर किसी बच्चे को भावनात्मक सहारा व मार्गदर्शन की जरूरत हो, तब यह हेल्पलाइन काफी मददगार साबित होगी. शुरू की गयी हेल्पलाइन सेवा
1098 का उद्घाटन शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर जिला श्रम पदाधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह, बाल कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, सुशोभन कुमार, एमएम रजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. इस दौरान श्रम पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों पर हो रहे शोषण को देखते हुए हेल्पलाइन की शुरुआत की गयी है. कही किसी को बच्चों से संबंधित शिकायत है, तो वे 1098 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं. यह संस्था 64 देशों में काम कर रही है. बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चलायी जा रही है. इस मौके पर गुलाब देवी, रीता कुमारी, मनोज कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें