औरंगाबाद नगर : घरेलू विवाद को लेकर देवर ने अपने पुत्र के साथ मिल कर भाभी उर्मिला देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आसपास के लेागों ने इलाज के लिए महिला को नवीनगर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. यहां के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. यह घटना बुधवार को नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में घटी है. जख्मी महिला उर्मिला देवी ने बताया कि
उसके पति अमरेंद्र सिंह बाजार गये हुए थे. इसी बीच अकेले का फायदा उठा कर देवर धर्मेंद्र सिंह व उनके पुत्र सोनू कुमार घर में घुस गये और मारपीट की. जान मारने की नीयत से गला दबाने का भी प्रयास किया. जब शोरगुल किया, तो आसपास के लोग पहुंच गये, तब जाकर जान बची. इधर, घटना की जानकारी नवीनगर पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.