औरंगाबाद नगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद व अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 3000 से भी अधिक मामले निष्पादित किये गये. बैंकों के द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक ऋण की वसूली की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज बलराम दुबे ने किया. डीडीसी संजीव सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू ने मामलों का जायजा लिया. जिला जज ने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों को समय पर निष्पादन करने व सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए लोक अदालत का आयोजन होता है.
औरंगाबाद में 1499, दाउदनगर में 798 मामला निष्पादित किये गये. 107,144 के तहत औरंगाबाद में 266, दाउदनगर में 171 निष्पादित किये गये, अापराधिक मामले 43, सिविल 02, श्रम 02 , वन विभाग के दो, पारिवारिक मामले 02, मोटर दुर्घटना 10 सहित कुल तीन हजार के आसपास मामलाें का निष्पादन किया गया. राजस्व से 43 लाख 50 हजार वसूली की गयी. एक करोड से अधिक विभिन्न बैंको द्वारा ऋण की वसूली की गयी. इस दौरान सेवा विधिक प्राधिकार के सचिव दयाशंकर सिंह, विधिक संघ के जिलाध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता महेंद्र सिंह, सतीश कुमार सनेही आदि थे.