35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की परीक्षा में 50 केंद्रों पर शामिल होंगे 44 हजार स्टूडेंट्स

सख्ती. कदाचार रोकने के लिए केंद्रों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर रणनीति बनाने में जुटे अधिकारी सभी केंद्रों पर पुलिस के साथ होगी मजिस्ट्रेटों की तैनाती औरंगाबाद नगर : इंटर की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. औरंगाबाद अनुमंडल में […]

सख्ती. कदाचार रोकने के लिए केंद्रों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर रणनीति बनाने में जुटे अधिकारी
सभी केंद्रों पर पुलिस के साथ होगी मजिस्ट्रेटों की तैनाती
औरंगाबाद नगर : इंटर की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. औरंगाबाद अनुमंडल में 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जबकि दाउदनगर में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इन केंद्रों पर 44 हजार 134 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हो इसको लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. साथ ही, लगातार अधिकारियों को दिशानिर्देश भी वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिये जा रहे हैं. जिला मुख्यालय में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, अनुग्रह स्मारक कॉलेज, अनुग्रह इंटर स्कूल, राजर्षि विद्या मंदिर, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, किशोरी सिन्हा कन्या हाइस्कूल,
बीएल इंडो पब्लिक स्कूल रामपुर, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल, कर्मा रोड, विवेकानंद विजय आइडियल पब्लिक स्कूल यारी, अंबिका पब्लिक स्कूल कर्मा रोड, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बंभडीह, उत्क्रमित माध्यमिक मिडिल स्कूल बंभडीह, अनुग्रह मध्य विद्यालय, नदी घाटी कॉलोनी, अभ्यास मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय रामाबांध, नारायण मिशन स्कूल, आर्यण पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामिया, मदरसतुल बनात इस्लामिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जसोइया में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें