औरंगाबाद नगर : अप्रैल-मई महीने में होनेवाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी बढ़ गयी है. इसको लेकर नगर पर्षद व निर्वाचन विभाग भी अभी से ही पूरी तैयारी में जुट गयी है. नगर पर्षद क्षेत्र औरंगाबाद, नगर पंचायत दाउदनगर, रफीगंज, नवीनगर क्षेत्रों में चुनाव होगा. इसको लेकर वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन का कार्य अंतिम चरण में है. सभी नगर पर्षद व नगर पंचायत क्षेत्रों में अलग-अलग वार्ड की मतदाता सूची भी तैयार की जा रही है.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 14 फरवरी को सभी नगर निकायो में चुनाव कराने के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में यह कार्य तेजी से चल रहा है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए अवर निर्वाची पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि वार्डवार मतदाता सूची के विखंडन के बाद प्रारूप प्रकाशन के साथ ही 18 फरवरी तक आवेदकों से दावा,
आपत्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. सात मार्च तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जायेगी और 20 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. प्रकाशित मतदाता सूची के बाद कोई भी व्यक्ति दावा-आपत्ति का आवेदन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दे सकते हैं. जनवरी माह में प्रकाशित विधानसभा की मतदाता सूची के आधार पर वार्डवार मतदाता सूची विखंडन का कार्य किया जा रहा है. नगर पर्षद में 33, नगर पंचायत रफीगंज में 16, नगर पंचायत नवीनगर में 14 व दाउदनगर के नगर पंचायत के 23 वार्डों में चुनाव कराया जायेगा. इसको लेकर रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. सभी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए रिजर्व की गयी है. जो रोस्टर जारी किया गया है, उसी रोस्टर के अनुसार चुनाव संपन्न कराये जायेंगे.