औरंगाबाद शहर : जिन किसानों को अपना हितैषी बता कर सूबे की सरकार ने अपना हित साधा, आज वहीं सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. फसल का समर्थन मूल्य न तो किसानों को मिल रहा और न उनकी फसलों का बीमा हो रहा है. सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की मनमानी से सूबे की जनता त्रस्त हो चुकी है.
Advertisement
किसानों के साथ धोखा कर रही सरकार : प्रमोद
औरंगाबाद शहर : जिन किसानों को अपना हितैषी बता कर सूबे की सरकार ने अपना हित साधा, आज वहीं सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. फसल का समर्थन मूल्य न तो किसानों को मिल रहा और न उनकी फसलों का बीमा हो रहा है. सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की मनमानी से सूबे […]
बंद पड़े नलकूप और चीनी मिल को चालू कराने की जो घोषणा चुनाव के दौरान की गयी थी, वह आज भी हवा में ही तैर रही है. ये बातें रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पार्टी के मगध प्रमंडल प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह कही. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को कृषि सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पांच लाख तक का कृषि लोन माफ किया जाना चाहिए. उत्तर कोयल परियोजना की राजनीति बंद कर उसका कार्य प्रारंभ कराना चाहिए,
लेकिन इस पर सरकार का ध्यान ही नहीं है. अध्यक्षता कर रहे किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह और संचालन कर रहे लोजपा जिलाध्यक्ष अनुप ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार की मनमानी को लेकर लोजपा किसानों के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री का पुतलादहन करेगी. बैठक के दौरान रामाशीष पासवान व कई अन्य लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली. मौके पर दलित सेनाध्यक्ष अजय पासवान, मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा, महासचिव वीरेंद्र सिंह, दलित सेना के महामंत्री बच्चा पासवान, कार्यालय प्रभारी पुजारी पासवान, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement