35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़े ट्रक से टकरायी इनोवा कार, हार्डवेयर व्यवसायी की मौत

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद-पटना रोड पर खराब होकर खड़े एक ट्रक से इनोवा कार के टकराने से जमशेदपुर के डिमना रोड, मानगो के रहनेवाले हार्डवेयर व्यवसायी शंभूनाथ केसरी की मौत हो गयी. इनोवा कार में उनके साथ रहे ललन प्रसाद केसरी, सूरजलाल केसरी व अनिल कुमार सहित पांच लोग जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की […]

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद-पटना रोड पर खराब होकर खड़े एक ट्रक से इनोवा कार के टकराने से जमशेदपुर के डिमना रोड, मानगो के रहनेवाले हार्डवेयर व्यवसायी शंभूनाथ केसरी की मौत हो गयी. इनोवा कार में उनके साथ रहे ललन प्रसाद केसरी, सूरजलाल केसरी व अनिल कुमार सहित पांच लोग जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की सुबह की है. घायलों में ललन प्रसाद केसरी की हालत गंभीर है.
सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, शंभूनाथ केसरी अपने पूरे परिवार के साथ इनोवा कार से साले की शादी में शामिल होने जमशेदपुर से आरा जा रहे थे. औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मंजुराही गांव के समीप घने कोहरे में सड़क पर पहले से खराब पड़े एक ट्रक से कार टकरा गयी. इस घटना में शंभूनाथ केसरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद लाया गया. घायलों में ललन प्रसाद केसरी की हालत गंभीर है.
अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ललन को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया. सूरजनाथ केसरी, अनिल कुमार व अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने के दरोगा दशरथ सिंह और जमादार परमहंस राय सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की.
सड़क पर खड़े वाहन बन रहे मौत के कारण: पिछले कुछ महीनों में सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से कई दर्दनाक हादसे जिले में हो चुके हैं. एनएच दो पर ऐसे ही हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की जान चली गयी थी. तब एनएचएआइ का काम देखनेवाली एक एजेंसी सोमा आइसोलेक्स के जीएम पर लापरवाही के लिए एफआइआर भी दर्ज की गयी थी.
पटना-औरंगाबाद हाइवे पर भी ऐसे हादसे होते रहे हैं. इस हाइवे पर पहले से खराब होकर खड़े ट्रैक्टर से एक ऑटो के टकराने की घटना में पिछले 22 जनवरी को दो लोगों की जानें गयी थीं. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन या एनएचएआइ के जिम्मेवार अधिकारी सड़क पर खराब होकर खड़े वाहनों को समय से हटाने के लिए पहल नहीं करते, जिसके कारण लगातार लोगों की जानें जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें