एक साल में निखरा औरंगाबाद जिला
Advertisement
बदल रहे गांव-शहर, आधुनिक होगा रमेश चौक
एक साल में निखरा औरंगाबाद जिला औरंगाबाद कार्यालय : एक साल में औरंगाबाद जिले का तीव्र गति से विकास हुआ है. गांव से लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के किये जा रहे कार्य व शराबबंदी होने के बाद लोगों के जीवन में सुधार आया है. स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में शौचालय का निर्माण […]
औरंगाबाद कार्यालय : एक साल में औरंगाबाद जिले का तीव्र गति से विकास हुआ है. गांव से लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के किये जा रहे कार्य व शराबबंदी होने के बाद लोगों के जीवन में सुधार आया है. स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. अनुसूचित जाति के लोगों को मिल रहे न्याय से सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है. यहां के छात्रों को सामाजिक सरोकारों के प्रति उत्प्रेरित करने और उनके आत्मबल को मजबूत करने के लिए डीएम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
औरंगाबाद शहर की सूरत तेजी से बदल रही है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज के सोच व संकल्प भरे अभियान ने शहर की तसवीर बदल डाली है. इस शहर को चमकाने के लिए कई ऐसे कार्य हैं, जो कुछ ही माह में पूरा होनेवाले हैं. औरंगाबाद शहर का रमेश चौक खास है. इसे हाइटेक बनाया जा रहा है. इस पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यह चौक आधुनिक यंत्रों से लैस होगा. यातायात व्यवस्था नियंत्रित होगी. एलइडी लैस डायरेक्शन बोर्ड से शहर के सभी प्रमुख स्थलों की जानकारी मिलती रहेगी. चौक के दोनों ओर आकर्षक पार्क होंगे.
युवाओं के लिए वरदान है डिस्कस विद डीएम कार्यक्रम :
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज द्वारा यहां के शिक्षित युवाओं के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम डिस्कस विद डीएम की प्रशंसा हो रही है. इस कार्यक्रम के तहत यहां के युवाओं एवं छात्रों को डीएम के साथ बैठ कर सामाजिक मुद्दों, उद्यम के क्षेत्र व कैरियर से संबंधित बिंदुओं पर परामर्श दिया जाता है.
शराबबंदी की दिशा में कामयाबी
औरंगाबाद जिले में शराबबंदी की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. अब तक इस जिले में 6384 छापेमारी की जा चुकी है. इस छापेमारी में एक हजार 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 12201.286 लीटर अवैध देशी शराब तथा 4499.285 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. दर्जनों वाहनों को जब्त कर अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक हल-युवाओं को बल योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र स्टूडेंट क्रेडिट योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना व कौशल विकास योजना का लाभ स्टूडेंट्स को दिया जा रहा है़
गांधी मैदान में बन रहा अंडाकार स्टेडियम
औरंगाबाद में बिजलीघर लगा रहे एनपीजीसी व बीआरबीसीएल परियोजना प्रबंधन के प्रयास से लगभग दो करोड़ की लागत से औरंगाबाद के गांधी मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. जुलाई 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. स्टेडियम के भीतर आधुनिक बहुद्देशीय भवन, लाइब्रेरी, योग एवं अध्यात्म केंद्र की भी व्यवस्था होगी.
नागरिकों के लिए वाकिंग ट्रैक, तो युवाओं के लिए खेल का मैदान होगा. जिला प्रशासन ने औरंगाबाद शहर के उद्यान और पार्कों का नया स्वरूप प्रदान करने का अभियान चलाया है. राजेंद्र बाल उद्यान को संवारा जा चुका है. दानी बिगहा पार्क काे संवारा जा रहा है. दाउदनगर अनुमंड उद्यान के विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. महाराणा प्रताप चौक का भी स्वरूप निखारने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement