अभियान. बैरांव मिडिल स्कूल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोले वक्ता
Advertisement
बेटियां ही बदलेंगी समाज का स्वरूप
अभियान. बैरांव मिडिल स्कूल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोले वक्ता अंबा : बेटियां देश की तकदीर व तसवीर बदल सकती हैं. जरूरत है उन्हें प्रेरित करने की. ये बातें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं. ‘प्रभात खबर’ द्वारा प्रखंड के बैरांव मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन […]
अंबा : बेटियां देश की तकदीर व तसवीर बदल सकती हैं. जरूरत है उन्हें प्रेरित करने की. ये बातें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं. ‘प्रभात खबर’ द्वारा प्रखंड के बैरांव मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुइंया उरांव, उप प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह व अंबे महोत्सव समिति के अध्यक्ष रामप्रसिद्ध सिंह केशरी ने किया. प्रमुख ने कहा कि महिलाओं के मान सम्मान से ही समाज आगे बढ़ेगा. एक बेटी पढ़ कर शिक्षित परिवार का निर्माण कर सकती है. बीडीओ ने कहा कि प्रकृति ने पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को अधिक सक्षम बनाया है.
छात्राओं से कहा कि आप केवल रोजगार पाने के लिए नहीं, बल्कि सही-गलत में फर्क करने के लिए भी शिक्षा लें. सीओ ने दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या आदि कुरितियां को दूर करने के लिए सबों को आगे आने की बात कही. डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि बेटियां दूसरों के लिए अपने नाम को मिटा देती हैं. शादी होने के बाद उन्हें किसी की पत्नी, किसी की बहू तो किसी की मां के नाम से जाना जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम सीता चौधरी व संचालन शिक्षक उमाशंकर चौबे ने किया. रामकिशोर सिंह ने कहा कि पुरुष व नारी समाज के पहिये हैं. प्रो रामजीत सिंह ने बेटी बचाओ कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.उप प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, बूचन विश्वकर्मा, बीआरपी विकास कुमार व बीस सूत्री सदस्य अजय राम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर दशरथ मांझी कॉलेज के सचिव प्रकाश कुमार, पूर्व मुखिया मदन राम, धर्मेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, कृष्णमुरारी प्रसाद, सत्यनारायण पासवान, रामपति रविदास, सुरेंद्र कुमार सिंह, कमलेश ठाकुर, संगीता मिश्रा, चिंता कुमारी, कुमार सौरभ आदि थे.
स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम में बैरांव उत्क्रमित हाइस्कूल,हीरा विगहा मिडिल स्कूल व हंस वाहिनी विद्यालय के बच्चे भाग लिये. बच्चो ने गीत-संगीत, एकांकी व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. छात्रा नेहा, मिकी, नेहा व डॉली, आस्था, रीना, अर्चना, सोनम, शांति, नीलम, पिंटू, नगीना, आरती अमृता, सोनी, मोनी, रेशम, मायावती, अंशु, प्रिया, अनु, खुशी व शिखा आदि की प्रस्तुति भी सराही गयी. अतिथियों ने कहा कि बच्चों की यह सोच निश्चित रूप से समाज को नयी राह दिखायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement