औरंगाबाद सदर : क्लब रोड स्थित भगवान शनि मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसको लेकर धार्मिक अनुष्ठान किये गये. आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. महावीर क्लब के सदस्य कपिल प्रसाद ने बताया कि अयोध्या से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंदिर के पुजारी आचार्य शशिभूषण पांडेय, ललित पांडेय, झुनकी बाबा व महेंद्र पाठक ने अनुष्ठान संपन्न कराया. गरीबों को कपड़े भी दिये गये. मौके पर अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मुन्ना लाल, रवि सिंह, दीनबंधु पाठक, डाॅ राजीव कुमार, नागेंद्र शर्मा, डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद, डाॅ कृष्णनंदन प्रसाद, सतीश कुमार, संजय यादव मौजूद थे.