Advertisement
मानव शृंखला को लेकर डीलरों ने निकाली रैली
औरंगाबाद शहर : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बारुण प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अपने संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए रैली निकाली और मानव शृंखला को हर हाल में ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामाशंकर पांडेय ने कहा कि 21 जनवरी को सरकार के आह्वान पर सूबे […]
औरंगाबाद शहर : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बारुण प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अपने संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए रैली निकाली और मानव शृंखला को हर हाल में ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामाशंकर पांडेय ने कहा कि 21 जनवरी को सरकार के आह्वान पर सूबे में लगभग दो करोड़ लोग मानव शृंखला में शामिल होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़ेंगे. यह बिहार के लिये ऐतिहासिक क्षण होगा ही, पूरे विश्व में हमारा नाम दर्ज होगा. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने आम लोगों के हित में जो कदम उठाये हैं, वह इतिहास को जीने जैसा है.
रैली में डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष मंजीत कुमार, सचिव वृहस्पत सिंह,सतीश कुमार,अवधेश ओझा, रामाशीष सिंह,सरजू सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. डीलरों की रैली ने पूरे बारुण में भ्रमण किया और यह संदेश दिया कि हम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से बहुत नजदीक हैं.
औरंगाबाद नगर : 21 जनवरी को जिले में शराबबंदी के समर्थन में बननेवाली मानव शृंखला को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने सभी थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि मानव शृंखला के दौरान वाहनो का प्रवेश न हो, इस पर विशेष नजर थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में रखेंगे.
मानव शृंखला बनने से पहले व समाप्त होने के दो घंटे बाद तक थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य मार्गाें पर तैनात रहेंगे.इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है. बिना आदेश के कोई भी पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित स्थान से नही हटेंगे और चार बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाये रखने में खासकर प्रवेश व निकास वाले क्षेत्रो में विशेष नजर रखेंगे. आधे-आधे घंटे पर वाहनों का परिचालन बहाल करायेंगे, ताकि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. एसपी ने यह भी कहा कि बिना अनुमति के कोई भी पुलिस पदाधिकारी कही नहीं जायेंगे, अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
मानव शृंखला के दौरान इमरजेंसी वाहनों को निकालने का प्रयास थानाध्यक्ष करेंगे. 20 जनवरी को दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की बैठक होगी.
औरंगाबाद. 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में पूरे जिले में बननेवाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पूरे जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में बाइक जुलूस निकाला गया. इसमें प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ सहित अन्य कर्मी शामिल हुए.
देव प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को मानव शृंखला के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. यह मोटरसाइकिल जुलूस निर्धारित रूट देव ब्लॉक से गोदाम होते हुए चांदपुर, बेढ़नी, पांती, चंदा, बालूगंज, बेढ़ना, सुही, मलहारा, चट्टी, विष्णुपुर, देव होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर समाप्त हुआ. मोटरसाइकिल जुलूस में डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ प्रखंड कर्मी शामिल हुए.
बारुण. प्रखंड मुख्यालय से बुधवार को सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल के साथ शिक्षकों और ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से बिहार को नशामुक्त बनाने के समर्थन में रैली निकाली, जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी धनजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रैली के साथ खुद मोटरसाइकिल चला गांव में भ्रमण के लिए रवाना हुए व प्रखंड क्षेत्र के कोचाढ़, सोननगर, सीरिस, जोगिया व अन्य गांव में होते हुए लोगों के बीच रैली के माध्यम से ये संदेश दिया कि सरकार द्वारा शराबबंदी के अहम फैसले को समर्थन करना है और इसके लिए हमें 21 जनवरी के मानव शृंखला के रूप में एक-दूसरे का हाथ थामना है.
पूर्ण रूप से शराबबंदी तभी होगी, जब जनता इसमें सहयोग करेगी और शराबबंदी को धरातल पर लाकर अपने आनेवाले भविष्य और पूरे बिहार को नशामुक्त बनायेंगे. प्रखंड क्षेत्र के सभी लोग एकजुटता दिखायें और मानव शृंखला के रूप में मिसाल कायम करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement