औरंगाबाद कार्यालय : शनिवार को समाजसेवी शत्रुध्न सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनायी गयी़ बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव के आवास पर आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी संजीव सिंह, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इन्हीं अतिथियों के द्वारा शत्रुध्न सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया़ मुख्य अतिथि ने इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शत्रुध्न बाबू समाज सेवा के एक मिसाल थे जो पूरे जीवन समाज के पिछले पंक्ति में खड़े लोगों के लिये संघर्ष करते रहे. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि शत्रुध्न बाबू व्यक्तित्व के धनी थे.
बसपा महासचिव रामानुज सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न िसंह कमजोर वर्ग के साथ साथ समाज सेवा में आजीवन तत्पर रहे. पालतू पशु को सेवा करने का भी इनका काफी शौक था. कही भी ये अपने सवारी घोडे से करते थे. देश अजादी के लडाई में इनका महत्वपूर्ण भूमिका रही है. मुखिया सत्येन्द्र सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक धर्मवीर सिंह, विशाल सिंह, मनोज सिंह, रोहित सिंह, खुर्शिद आलम, बृजनंदन पासवान ने भी इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शत्रुघ्न बाबु का जीवन एक संत की तरह था. समाज के लोगों के लिये इनके द्वारा किया गया योगदान भुलाया नही जा सकता, बल्कि आज के पीढि को प्रेरणादायक है.