35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखरा में रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 10 घायल दो की हालत गंभीर

औरंगाबाद शहर : जम्होर थाना क्षेत्र के मखरा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 10 लोग जख्मी हो गये. इसमें एक ही पक्ष के आठ लोग शामिल हैं. घटना शनिवार की शाम की है. जख्मी श्वेता कुमारी, प्रतिमा देवी, बिट्टू कुमार, शकुंतला देवी, रविशंकर यादव, रामध्यान यादव, […]

औरंगाबाद शहर : जम्होर थाना क्षेत्र के मखरा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 10 लोग जख्मी हो गये. इसमें एक ही पक्ष के आठ लोग शामिल हैं. घटना शनिवार की शाम की है. जख्मी श्वेता कुमारी, प्रतिमा देवी, बिट्टू कुमार, शकुंतला देवी, रविशंकर यादव, रामध्यान यादव, देवलाल प्रसाद, रविंद्र यादव का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. ये सभी एक ही पक्ष के लोग हैं. अस्पताल में जख्मियों के पहुंचने की सूचना पर नगर थाना के दारोगा शिवशंकर कुमार पहुंचे और

जख्मियों का फर्द बयान लिया. घायलों ने दूसरे पक्ष पर स्पष्ट आरोप लगाया कि पूर्व से चले आ रहे रास्ते के विवाद को लेकर विनय यादव, संतोष यादव, शर्मा यादव, शंकर यादव, कलेंद्र यादव, रंधीर यादव सहित अन्य लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की. घर में रही महिलाओं की घर से खिंच कर पिटाई की. इधर, पता चला कि पिछले एक वर्ष से रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. मामला सीओ तक भी पहुंचा. शुक्रवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी,

जिसमें बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पंचायत में सुलह की भी कोशिश की गयी. शनिवार को पुलिस के पदाधिकारी समझाने भी गये, लेकिन पुलिस के लौटते ही एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर अचानक हमला बोल दिया. दारोगा शिवशंकर कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर आरोपितों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें