औरंगाबाद : भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने रविवार को एक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता कन्हैया सिंह ने की. इस दौरान उपस्थित मजदूरों ने कहा कि आज हमलोगों को जो हक मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है. कई बार अपनी मांगों को लेकर पदाधिकारियों से मिला गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
पिछले 22 फरवरी को श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, 28 अप्रैल को डीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया था उसके बाद 15 जुलाई को एसडीओ कार्यालय इन सभी बिंदुओं पर एक बैठक भी हुई थी, जिसमें एक माह के अंदर इस पर पहल करने की बात कही गयी थी. जल्द इस पर विचार नहीं किया गया, तो मजदूर संघ आंदोलन करने को विवश होगा.