35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजपेयी ने राष्ट्र गौरव के लिए किया काम : उपेंद्र

दाउदनगर अनुमंडल : भारत सरकार के मानव संसाधन राज्य मंत्री सह काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि राष्ट्र के गौरव के लिए हर काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. कभी सत्ता और पार्टी हित के लिए काम नहीं किया. विश्व में देश का सिर ऊंचा करने का काम उन्होंने किया है. […]

दाउदनगर अनुमंडल : भारत सरकार के मानव संसाधन राज्य मंत्री सह काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि राष्ट्र के गौरव के लिए हर काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. कभी सत्ता और पार्टी हित के लिए काम नहीं किया. विश्व में देश का सिर ऊंचा करने का काम उन्होंने किया है.

रविवार को चावल बाजार में युवाओं द्वारा आयोजित जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि पोखरण परीक्षण कर उन्होंने विश्व को चौंका दिया था. परमाणु परीक्षण के बाद देश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाये गये, जिसे देश ने उनके नेतृत्व में पार पाया. उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान उन्होंने ही दिया, जिससे गांव-गांव में प्राथमिक स्कूल खुले. सड़के बनवाईं. नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आम लोगों को झटका लगेगा. इसे झेलने के बाद गरीबों के दिन फिरनेवाले हैं. भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने अटल सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया. रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार बबलू ने भी इनके कार्यों को बताया.
तीनों वक्ताओं ने अटल बिहारी के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय के व्यक्तित्व और व्यक्तित्व के बारे में बताया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इन्हीं महान विभूतियों के मार्ग पर चल रही है.
गरीबों, किसानों, मजदूरों के हित के काम कर रही है. कार्यक्रम की देखरेख राजेश ने की. इस मौके पर आदित्य राज जैकी, ओम प्रकाश, जय प्रकाश एवं अन्य के अलावा उमानाथ भगत, पप्पू वर्मा, निर्भय पासवान, राकेश रौशन प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें