21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने गिनायीं वाजपेयी सरकार की चलायी योजनाएं, कहा सबको मिल रहा लाभ

हसपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह में सर्वप्रथम श्री वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पार्टी के स्थानीय विधायक मनोज शर्मा व गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घ जीवन की कामना की. समारोह के मुख्य अतिथि […]

हसपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह में सर्वप्रथम श्री वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पार्टी के स्थानीय विधायक मनोज शर्मा व गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घ जीवन की कामना की. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनोज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की वाजपेयी एक कालजयी व्यक्तित्व है.

वाजपेयी द्वारा चलायी गयी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आज गांव व बसावटें सड़क से जुड़ रही हैं, जिसका वर्तमान बिहार सरकार श्रेय लेना चाहती है, जबकि यह अटलजी की देन है. इस मौके पर उपस्थित भाजपा के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, रघुराज सिंह, अमन कुशवाहा, रामनिवास शर्मा, मोहन शर्मा, अरुण सिंह, वीरेंद्र कुमार, मदन यादव, संतोष शर्मा, निर्भय पाठक, श्रीकांत वर्मा, चुन्नू शर्मा, राहुल पासवान, अरविंद पासवान, गंगादयाल पासवान, रामानुज पासवान, सुरेश आर्य, मो रागीब मसूद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक विश्वस्तरीय नेता बताते हुए उनके योगदानों का स्मरण कराया. समारोह की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष दुधेश्वर कुशवाहा व संचालन भाजपा के जिलामंत्री रविशंकर शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें