अभियान. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोलीं बच्चियां
Advertisement
अंगरेजों की तरह दहेज को भगाने में आगे आयें
अभियान. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोलीं बच्चियां अंबा : प्रखंड मुख्यालय अंबा के बाल विकास विद्यालय में आयोजित बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम में छात्राओं ने खुल कर अपनी बातें रखीं. छठी क्लास की बबली ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस धरती पर बेटी के रूप में आयी हूं. हमें कोई तुच्छ […]
अंबा : प्रखंड मुख्यालय अंबा के बाल विकास विद्यालय में आयोजित बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम में छात्राओं ने खुल कर अपनी बातें रखीं. छठी क्लास की बबली ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस धरती पर बेटी के रूप में आयी हूं. हमें कोई तुच्छ व कमजोर न समझे. बेटियां ही आदि शक्ति हैं. जिस तरह अंगरेजों को खदेड़ा गया उसी तरह समाज से दहेज प्रथा को दूर करना होगा. रानी ने कहा कि भारत की बेटी कब तक दहेज की बलि वेदी पर चढ़ेगी. इसे रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा. प्रभात खबर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी लाल साहब तिवारी,
खादी भंडार अंबा के प्रबंधक रामाश्रय शर्मा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक अंबिका पांडेय तथा संचालन बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद साहू व शिक्षक अरुण कुमार ने किया. प्रमुख ने कहा कि भेदभाव के कारण बेटियां समाज से आहत हैं. इसे दूर करने का दायित्व समाज के सभी लोगों पर है. खादी भंडार के प्रबंधक ने कहा कि बेटी से बढ़ कर कोई धन नहीं है. शिक्षक वेदप्रकाश तिवारी ने अपने संगीत से बेटी से बने रिश्तों को पिरोया. प्राचार्य उमाशंकर ने कहा कि जननी को अनादर कर हम विकास नहीं कर सकते हैं. विवेकानंद स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार ने दहेज को अभिशाप बताया़ कहा कि इसे दूर करने के लिए बेटियों को शिक्षित होना होगा. मौके पर शिवशंकर पांडेय, मनोज पांडेय, आनंद राम, आरएन तिवारी, शिक्षक अरविंद ओझा, अमरेंद्र पांडेय, रंजीत कुमार, रूबी देवी, रीमा देवी, कुमारी नेहा, कुमारी रिशु, बबलू आदि थे. बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही़ इसकी शुरुआत राष्ट्र गान से हुई़ छात्रा कृति, छाया, खुशु, बबली, रौशनी ने बॉबी, ऋषिकेष, अभिमन्यु व सौरभ ने भी प्रस्तुति से दिल जीता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement